Sunday 11 July 2021

The story of the hawk's struggle || बाज के संघर्ष की कहानी

 The story of the hawk's struggle



We all experience disappointment at some point in life... we get tired... life

seems like a burden... thoughts and body are not coordinated... you must be

thinking what am I talking about ? This happens to everyone at one point of age,

and then what is the solution to that which is not resolved? But there is a

solution guys, do you want? So let's meet - that wonderful king. Whom we or you

did not choose, but nature has made the king. Meet Pakshiraj eagle- When the

storm comes and all the birds are looking for their shelter, the eagle is flying

above the clouds spreading its wings.' What do you think nature has made and

made the emperor....the eagle does not have to take the test? But friends,

nature does not give anything to anyone, but one has to become a suitable

character for it. The eagle also has to undergo training. Let us go on the

training journey of Pakshiraj. training tour When all the birds keep their young

chicks in the nest, then Pakshiraj trains his young like a commando. The eagle

flies about 12 km above the earth by clutching its young child in its paw. The

speed reaches 12 km above such a high speed in about 7 minutes. Then he leaves

his child from there. While falling back to earth for 2 kilometers, the chick

does not have any idea what happened after all? Then the little chick tries to

open its wings for a distance of 7 to 9 kilometers. Wings open slowly... Slowly

the wings start reaching the flight stage but the little one is not able to

learn to fly yet. At a distance of only 500 to 1000 meters from the earth, when

it seems that it is just now from life. At the same time the chasing mother hawk

catches the chick in its claws and hides it in the wings. Amidst the fear of

death, the grip of the mother's claws and the warmth of the wings would give a

feeling of what it means to be a mother. Well, this cycle continues. Of ' high

pressure and maximum risk'. Until the little chick learns to fly or becomes fit

to become the king of Nilgagan. some interesting facts You see, you are not very

curious. So what's the delay, also know this- 1- Although the cheetah is known

for its fast movement, but the eagle reigns in the blue sky. The eagle is the

fastest flying bird. He can fly at a speed of more than 320 kilometers per hour.

2-The hawk is a carnivorous bird that can see its prey even from a distance of 5

kilometers. And can fly by catching prey weighing 10 times more than itself. Not

only the king of the sky, but the eagle is also present in the pages of history.

3- The eagle makes medium-sized birds its grass. Therefore, during the Second

World War, when pigeons were being used loudly as messengers. At the same time,

nomadic eagles were used to hunt pigeons to intercept those messages. 3- Due to

these qualities, UAE has made the eagle its national bird and Chicago has made The city bird.


 reincarnation of eagle Reincarnation happens after death. But a

hawk is born twice in the same life. One birth from his mother and the other

birth from his courage. Let's see how? The average age of an eagle is 70 years.

The uncrowned king of the skies becomes troubled by the age of 40. It is very

difficult to hunt. The claws that catch the prey become heavy and flexible.

There is no strong hold on the prey. The wings also become very heavy. The

weight of the feathers on the neck of the eagle becomes so much that the eagle

cannot fly higher than its speed. Even if it catches the prey somehow, the beak

that rips the flesh does not support it. The beak bends forward and down.

Alternatives to the eagle and its choice Now in the fourth century of age, even

when the eagle's own limbs - feathers and claws do not support, the eagle still

has options to live. 1- Like a vulture, eat the leftover meat like a vulture,

cut off 30 years of its age and wait for death. 2- Give up your life by being

hungry. 3- The third and most painful option - of self-creation...so that the

rest of the life can also be lived like a king. And surprisingly, Pakshiraj

chooses the most painful option. • For his rebirth, the eagle chooses a deserted

place, where he first breaks his beak by hitting a stone. The beak bleeds. Gives

pain But it is necessary for the new creation which the eagle does. • Now it's

the turn of the claws. After the new beak grows, the eagle plucks its flexible

claws with its newly hatched beak and waits for the new claws to appear. New

claws also come. Then one by one it separates the wings from its body and new

feathers also come. In this way the 40-year-old eagle regains its youthful

agility and speed. But consider friends. So much struggle... so much pain... for

what? So that life can be lived in a dignified way... so that one can go above

the clouds ... so that he can always be recognized as the king ... so that the

satisfaction of living the life found in the right way can be obtained Can you

We do not have the option of plucking beaks, feathers and claws like hawks. But

the alternative is to build self... to live life with respect...to move forward

continuously. Let us see how we can use the lessons learned from the eagle in

our lives. Work while rest are resting Baz your child thenProtects when the rest

of the chicks are comfortably feeding on the nests. Similarly, it is our

responsibility to prepare our future generation and ourselves for success even

when the rest of the contestants are resting. Everyone does ordinary work, but

special work also requires special effort. The options are there with the eagle.

A comfortable but humiliating life or a painful but dignified life…. What is

inspiring is that the eagle chooses a life full of pain but dignified and

dignified. Similarly, we should also be whatever the situation is. Whatever

people are saying. We do what is worth doing. And no matter how much pain we

have to bear in doing it. Let us be ready to bear that pain. When the eagle is

hungry and thirsty in solitary confinement, suffering the pain, is engaged in

reconstruction. So it does not take 1 - 2 - 3 or 8 - 10 days but 150 days. That

is, 5 months. In such difficult times, the only companion of the eagle is

patience. To be successful in life, we should keep on holding the rope of

patience and be engaged in our work, after all patience is the key to success.

Friends, we are eagerly waiting for your

response. Then what are you waiting for? Do write your thoughts in the comment

box. Share https://bca5thsem.blogspot.com as much as possible. Don't forget

to subscribe and follow the blog to read inspirational stories that make life

easier and stronger.



बाज के संघर्ष की कहानी


हम सभी जीवन में कभी ना कभी निराशा का अनुभव करते हैं ...थक जाते हैं... जीवन बोझ लगने लगता है ...विचारों और शरीर का समन्वय नहीं हो पाता... आप सोच रहे होंगे कैसी बात कर रही हूं मैं ? उम्र के एक मोड़ पर सबके साथ ही ऐसा होता है और फिर जिस बात का समाधान ही ना हो उस पर कैसा चिंतन ?

          पर समाधान है दोस्तों, चाहिए आपको? तो चलिए मिलते हैं - उस अद्भुत बादशाह से। जिसे हमने या आपने नहीं चुना बल्कि प्रकृति ने बादशाह बनाया है । मिलते हैं पक्षीराज बाज से-

जब तूफान आता है और सब पक्षी अपना आशियां ढूंढ रहे होते हैं तब बाज अपने पंखों को फैला बादलों से ऊपर उड़ रहा होता है।'

      आपको क्या लगता है प्रकृति का मन किया और बना दिया बादशाह....बाज को परीक्षा नहीं देनी पड़ती ? पर दोस्तों प्रकृति यूं ही किसी को कुछ नहीं दे देती बल्कि उसके लिए उपयुक्त पात्र बनना होता है। बाज को भी ट्रैनिंग लेनी होती है।  चलिए , चलते हैं पक्षीराज की प्रशिक्षण यात्रा पर।


प्रशिक्षण यात्रा


जब सभी पक्षी अपने नन्हे चूजों को घोसले में रखते हैं चोंच में दाना डालते हैं तब पक्षीराज अपने बच्चे को कमांडो की तरह प्रशिक्षित करता है।

बाज अपने नन्हे बच्चे को पंजे में दबाकर धरती से लगभग 12 किलोमीटर ऊपर उड़ता है। रफ्तार इतनी तेज के 12  किलोमीटर ऊपर लगभग 7 मिनट में पहुंच जाता है। फिर वँहा से अपने बच्चे को छोड़ देता है ।


       धरती पर वापस गिरते समय 2 किलोमीटर तक तो चूजे को अंदाजा ही नहीं होता आखिर हुआ क्या?  फिर 7 से 9 किलोमीटर की दूरी तक नन्हा चूजा  अपने पंख खोलने का प्रयास करता है। पंख धीरे-धीरे खुलते हैं.... धीरे-धीरे पंख उड़ान की अवस्था में पहुंचने लगते हैं लेकिन अभी नन्ही जान उड़ना नहीं सीख पाती।


 धरती से मात्र 500 से 1000 मीटर की दूरी पर जब लगता है बस अब तो गए जान से। उसी समय पीछा कर रही मां बाज चूजे को अपने पंजों की गिरफ्त में ले लेती है और पंखों में छिपा लेती है।


मौत के डर के बीच मां के पंजों की पकड़ और पंख की गर्माहट एहसास दिलाती होगी मां होने का मतलब।  खैर !यही सिलसिला चलता रहता है। ' High pressure and maximum risk'  का । जब तक कि नन्हा चूजा उड़ना नहीं सीख लेता या फिर नीलगगन का बादशाह बनने के लायक नहीं हो जाता।


कुछ रोचक तथ्य

देखा आपने, बड़ी ना जिज्ञासा।  तो देर किस बात की यह भी जानिए-


1- वैसे तो तेज चाल के लिए चीते को जाना जाता है पर नील गगन में बाज की बादशाहत होती है।  बाज सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी है। वह 320 किलोमीटर प्रति घंटा से भी तेज गति से उड़ सकता है।


2-बाज मांसाहारी पक्षी है जो 5 किलोमीटर की दूरी से भी अपने शिकार को देख सकता है। और अपने से 10 गुना ज्यादा वजन वाले शिकार को पकड़कर उड़ सकता है।


ना सिर्फ आसमान का बादशाह बल्कि इतिहास के पन्नों में भी बाज की मौजूदगी है।

3- बाज मध्यम आकार की चिड़ियों को अपना ग्रास बना लेता है । अतः द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जब कबूतरों का संदेशवाहक के रूप में जोर-शोर से प्रयोग हो रहा था। उसी समय उन संदेशों को रोकने के लिए घुमंतू बाजों का प्रयोग कबूतरों का शिकार करने के लिए किया गया


3-इन्हीं खूबियों के चलते UAE ने बाज को अपना राष्ट्रीय पक्षी और शिकागो ने City bird बनाया है।


बाज का पुनर्जन्म

पुनर्जन्म तो मरने के बाद होता है। पर बाज एक ही जीवन में दो बार जन्म लेता है। एक जन्म अपनी मां से और दूसरा जन्म अपने साहस से।  देखते हैं कैसे?


बाज की औसत आयु 70 वर्ष होती है। आसमान का बेताज बादशाह 40 वर्ष की आयु तक परेशान हो जाता है। शिकार करने में बहुत दिक्कत होती है। शिकार पकड़ने वाले पन्जे भारी और लचीले हो जाते हैं । शिकार पर मजबूत पकड़ नहीं बन पाती।  पंख भी बहुत भारी हो जाते हैं। बाज की गर्दन पर पंखों का बोझ इतना ज्यादा हो जाता है कि बाज फुर्ती से अधिक ऊंचाई तक नही उड़ पाता।  किसी तरह शिकार पकड़ भी ले तो मांस को चीरने वाली चोंच साथ नहीं देती। चोंच आगे बढ़कर नीचे की ओर झुक जाती है।


बाज के लिए विकल्प और उसका चुनाव


उम्र के चौथे शतक में अब, जब बाज के अपने अंग - पंख और पंजे साथ नहीं देते तब भी बाज के पास विकल्प होते हैं जीवन बिताने के।



1-  बाज गिद्ध की तरह बचा हुआ त्याज्य मांस खाकर अपनी       उम्र के 30 साल काटे और मृत्यु की प्रतीक्षा करे।


2- भूखे रहकर प्राण त्याग दे।


3- तीसरा और सबसे पीड़ादायक विकल्प - आत्म निर्माण          का...ताकि शेष जीवन भी बादशाह  की तरह जी सके।         और हैरान कर देने वाली बात है कि पक्षीराज सबसे               पीड़ादायक विकल्प चुनता है।


•  अपने पुनर्जन्म के लिए बाज किसी निर्जन स्थान को चुनता      है जहां पहुंचकर वह सबसे पहले पत्थर पर चोट मार-मार      कर अपनी चोंच तोड़ देता है । चोंच लहूलुहान हो जाती है।      पीड़ा देती है। लेकिन नव निर्माण के लिए यह आवश्यक है      जो की बाज करता है।


•  अब बारी पंजों की । नई चोंच उगने के बाद बाज अपनी          नई  नवेली चोंच से लचीले पंजे नोच डालता है और              प्रतीक्षा  करता है नए पंजों के आने की।


   नई पंजे भी आ जाते हैं। फिर पंखों को एक-एक करके          अपने शरीर से अलग कर देता है और नए पंख भी आ            जाते  हैं।

         इस तरह 40 वर्षीय बाज पुनः अपनी युवावस्था जैसी फुर्ती और तेजी प्राप्त कर लेता है। लेकिन मित्रों विचार कीजिए । इतना संघर्ष ...इतनी वेदना... आखिर किस लिए ? ताकि गरिमा पूर्ण तरीके से जीवन चलाया जा सके... ताकि बादलों से ऊपर जाया जा सके...ताकि उसे हमेशा बादशाह के रूप में ही पहचाना जा सके... ताकि मिले हुए जीवन को सही तरीके से जीने की संतुष्टि प्राप्त की जा सके।

   हमारे पास बाज की तरह चोच ,पंख और पंजे नोचने का विकल्प तो नहीं है। पर विकल्प है आत्मनिर्माण का... सम्मान पूर्वक जीवन जीने का ....निरंतर आगे बढ़ने का।


चलिए देखते हैं आखिर बाज से ली गई सीख का प्रयोग हम अपने जीवन में कैसे करें?

बाज के बच्चे का प्रशिक्षण

बाज अपने बच्चे को तब प्रशिक्षित करता है जब बाकी पक्षी के बच्चे आराम से घोसलों में दाना चूंग रहे होते हैं। उसी तरह हमारी जिम्मेदारी है कि अपनी भावी पीढ़ी को और खुद को सफलता के लिए तब भी तैयार करें जब बाकी प्रतियोगी आराम कर रहे हों। सामान्य काम को तो सब कर लेते हैं पर विशेष काम के लिए विशेष प्रयास भी चाहिए।


विकल्प तो होते हैं बाज के पास। एक आरामदायक लेकिन अपमानपूर्ण जीवन या पीड़ादायक लेकिन गरिमापूर्ण जीवन...।  प्रेरणा देने वाली बात ये है कि बाज वेदना पूर्ण लेकिन गरिमामय और सम्मान पूर्ण जीवन चुनता है। इसी तरह हमें भी चाहिए कि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो। लोग चाहे जो भी कह रहे हों। हम वही करें जो करने योग्य हो । और उसे करने में हमें कितनी भी वेदना क्यों ना सहनी पड़े।  हम उस वेदना को सहने के लिए तैयार रहें।


जब बाज एकांतवास में भूखा-प्यासा रह कर , दर्द सहकर पुनर्निर्माण में लगा होता है। तो उसे 1 - 2- 3 या फिर 8 - 10 दिन नहीं लगते बल्कि 150 दिन लगते हैं। यानी कि 5 महीने ।ऐसे कठिन समय में बाज का एक ही साथी होता है धैर्य।

    हमें भी जीवन में सफल होने के लिए धैर्य की रस्सी को थाम कर निरंतर अपने कार्य में लगे रहना चाहिए आखिर धैर्य ही सफलता की कुंजी है।


दोस्तों हम आपकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तो देर किस बात की? अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। https://bca5thsem.blogspot.com

 को अधिक से अधिक share करें। लाइफ को आसान और मन को मजबूत बनाने वाले प्रेरणादायक प्रसंगों को पढ़ने के लिए blog को follow करें और subscribe करना न भूलें।

Friday 2 July 2021

एक जन्म उन यारों के लिए

 


एक जन्म उन यारों के लिए, 
जिनसे हमने यारी की, 
जीवन का हर ज्ञान मिला और 
आगे जीने की तैयारी की।

Thursday 1 July 2021

Dosti ka rista kabi khatam na ho

  


जिन्दगी गुजर जाए पर दोस्ती कम ना हों ।
याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों ।
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर।
दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खत्म ना हो।

वक्त सबका आता है।


 

Dosti sayari


 

Motivational sayari

 


The story of the hawk's struggle || बाज के संघर्ष की कहानी

  The story of the hawk's struggle We all experience disappointment at some point in life... we get tired... life seems like a burden......